Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
किसानों के खातों में हुआ 2 हजार 449 करोड़ रुपये का भुगतान
होम Business किसानों के खातों में हुआ 2 हजार 449 करोड़ रुपये का भुगतान

किसानों के खातों में हुआ 2 हजार 449 करोड़ रुपये का भुगतान

0
किसानों के खातों में हुआ 2 हजार 449 करोड़ रुपये का भुगतान
किसानों के खातों में हुआ 2 हजार 449 करोड़ रुपये का भुगतान
किसानों के खातों में हुआ 2 हजार 449 करोड़ रुपये का भुगतान
किसानों के खातों में हुआ 2 हजार 449 करोड़ रुपये का भुगतान

जयपुर । राजस्थान के सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि प्रदेश में 22 जून तक 4 लाख 6 हजार 785 किसानों से 4 हजार 631 करोड़ रुपये मूल्य की 11 लाख 92 हजार मैट्रिक टन से अधिक की कृषि उपज खरीदी जा चुकी है।

किलक ने बताया कि प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर सरसों, चना एवं गेहूं तथा बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत लहसुन की खरीद का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2 लाख 18 हजार 186 किसानों को उनकी उपज के समर्थन मूल्य पर बेचान के लिये 2 हजार 449 हजार करोड़ रुपये का भुगतान उनके बैंक खातों में ऑनलाइन कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि यह पहली बार है कि किसानों की सहूलियत के लिये प्रदेश में 543 खरीद केन्द्र स्थापित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि चालू सीजन में 6 लाख 25 हजार 533 किसानों ने अपनी उपज को बेचने के लिये पंजीयन करवाया है।