Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Paytm gives big blow to customers scissor on savings account - Sabguru News
होम Business Paytm ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, बचत खाते पर चलाई कैंची

Paytm ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, बचत खाते पर चलाई कैंची

0
Paytm ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, बचत खाते पर चलाई कैंची
Paytm gives big blow to customers, scissor on savings account
 Paytm gives big blow to customers, scissor on savings account
Paytm gives big blow to customers, scissor on savings account

पेटीएम ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए बचत खाते पर मिलने वाली ब्याज को कम किया है। पेटीएम बैंक ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर में आधा फीसदी की कटौती कर 3.5 फीसदी कर दिया है। पेटीएम बैंक की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि यह कटौती 1 नवंबर से प्रभावी होगी। इसके साथ ही पेटीएम भुगतान बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए सावधि जमा योजना (एफडी) की भी घोषणा की है।

हाल ही में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने सेविंग अकाउंट की जमा राशि पर कैंची चलाई है। एसबीआई सेविंग अकाउंट में 1 लाख रुपए तक जमा रखने वालों को 3.25 फीसदी के हिसाब से ब्याज देगा। अब पेटीएम भुगतान बैंक ने भी अपने ग्राह‍कों को झटका दिया है। इसका असर उन ग्राहकों पर पड़ेगा जिनका पेटीएम भुगतान बैंक में सेविंग अकाउंट है।

बैंक के एमडी सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि रिजर्व बैंक ने हाल में रेपो रेट को चौथाई फीसदी घटाकर 5.15 प्रतिशत कर दिया है। पिछले 12 माह में केंद्रीय बैंक रेपो दर में 1.35 फीसदी की कटौती कर चुका है। इस वजह से यह कदम उठाया गया है। इसके अलावा पेटीएम ग्राहकों को 1 रुपए में भी एफडी खाता खोलने का मौका देता है। पेटीएम एफडी पर 7.5 फीसदी ब्याज देता है। पेटीएम में की गई एफडी से आंशिक या पूरी राशि बिना किसी शुल्क के निकाल सकते हैं।