नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म पेटीएम ने पेमेंट्स फेस्टिवल ‘पेटीएम कैशबैक डेज’ लांच करने की घोषणा की है।
कंपनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि 12 से 16 दिसंबर तक चलने वाले इस फेस्टिवल का लक्ष्य देश भर के एक करोड़ से अधिक मर्चेंट आउटलेटाें पर भुगतान के लिए पेटीएम का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को पुरस्कृत करना। इन आउटलेटों में आर्गनाइज्ड स्टोर्स, सुपरमार्केट, रेस्त्रां, फार्मेसी, पेट्रोल पम्प, मिल्क बूथ से लेकर लाखों छोटे रिटेलर तक शामिल हैं।
उसने कहा कि 100 से ज्यादा बड़े ब्रांड और साथ ही देश भर के अनेकों छोटे रिटेलर जो पेटीएम के माध्यम से भुगतान स्वीकार करते हैं वे इस मुहिम में शामिल होंगे।
इसमें हिस्सा लेने वालों ब्रांडों में उबर, बिग बाजार, ज़ोमैटो, 24 सैवन, कोलम्बिया एशिया, फोर्टिस, कैफे कॉफ़ी डे, इंडियन टैरेन, बीबा, रिलायंस डिजिटल, रिलायंस फ्रैश, सुपर 99, सेंट्रल, हैरिटेज फ्रैश, यूएस पोलो, फ्लाइंग मशीन, ऐड हार्डी, बरिस्ता, चायोज, पिजा हट, बीयर कैफे, चायपॉइंट, मैड ओवर डोनट्स, स्पेंसर्स, वीआईपी बैग्स और जूमकार आदि शामिल हैं।