Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
paytm launches 'Bus Help Desk' service-पेटीएम ने शुरु की ‘बस हेल्प डेस्क’ सेवा - Sabguru News
होम Business पेटीएम ने शुरु की ‘बस हेल्प डेस्क’ सेवा

पेटीएम ने शुरु की ‘बस हेल्प डेस्क’ सेवा

0
पेटीएम ने शुरु की ‘बस हेल्प डेस्क’ सेवा

नई दिल्ली। डिजिटल भुगमान सेवा प्रदाता कंपनी पेटीएम ने बस यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से ‘बस हेल्प डेस्क’ सेवा शुरु करने की घोषणा की है।

कंपनी ने सोमवार को यहां जारी बयान में यह घाेषणा करते हुए कहा कि बस हेल्प डेस्क अपने उपभोक्ताओं को हर बोर्डिंग पॉइंट पर यात्रा संबंधी प्रश्नों के उत्तर प्रदान करेगी।

इसके द्वारा यात्रियों को मुफ्त पानी की बोतल, मुफ्त वाईफाई कनेक्टिविटी और मुफ्त पोर्टर सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। पेटीएम उपभोक्ता बस बोर्डिंग पॉइंट पर पेटीएम बस जैकेट पहने क्रू से सम्पर्क कर के इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

पेटीएम के उपाध्यक्ष अभिषेक राजन ने कहा कि एक कंज्यूमर ब्रांड के तौर पर पेटीएम नवोन्मेष में अग्रणी रहा है। अक्सर यह पाया गया है कि मुसाफिरों को तय बोर्डिंग पॉइंट पर बस का इंतजार करते हुए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

इसे देखते हुए पेटीएम ने यह हृेल्प डेस्क सेवा को लांच किया है जो अपनी तरह की पहली सेवा है जो पेटीएम पर बस टिकट बुक करने वाले सभी उपभोक्ताओं को सुविधाजनक यात्रा अनुभव मुहैया कराने में मदद करेगी।

उन्होंने कहा कि अभी यह हेल्प डेस्क चेन्नई में कोयमबेडू, इंदौर में राजेन्द्र नगर, अहमदाबाद में इस्कॉन क्रॉस रोड, जयपुर में सिंधी कैम्प, पुणे में संगमवाड़ी, मुंबई में सायन, दिल्ली में आर के आश्रम, हैदराबाद में लकड़ी का पुल, यशवंतपुर में कलासीपालयम, आनंद राव सर्कल तथा बेंगलुरु में माडिवाला उपलब्ध है।