Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
paytm Money gets approval for stock broking services from SEBI - पेटीएम मनी को स्टॉक ब्रोकिंग सेवा की सेबी से मिली मंजूरी - Sabguru News
होम Business पेटीएम मनी को स्टॉक ब्रोकिंग सेवा की सेबी से मिली मंजूरी

पेटीएम मनी को स्टॉक ब्रोकिंग सेवा की सेबी से मिली मंजूरी

0
पेटीएम मनी को स्टॉक ब्रोकिंग सेवा की सेबी से मिली मंजूरी
paytm Money gets approval for stock broking services from SEBI
paytm Money gets approval for stock broking services from SEBI
paytm Money gets approval for stock broking services from SEBI

नई दिल्ली। म्युचुअल फंड निवेश के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पेटीएम मनी को पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ने स्टॉक ब्रोकिंग सेवा प्रदान करने को मंजूरी दे दी है।

पेटीएम मनी का संचालन वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड करती है। पेटीएम मनी को बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के स्टॉक ब्रोकिंग की सदस्यता भी मिल गई है। उसकी योजना इक्विटी, डेरिएटिव, करेंसी, कमोडिटी, ईटीएफ और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में निवेश और ट्रेडिंग के नए उत्पाद लॉन्च करने की है।

पेटीएम मनी के पूर्णकालिक निदेशक प्रवीण जाधव ने गुरूवार को यहां यह जानकारी देते हुये कहा कि इस मंजूरी के बाद उसकी कंपनी फुल स्टैक वेल्थ मैनेजमेंट प्लेटफार्म बनने के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है।

स्टॉक मार्केट में निवेश को आसान और सुलभ बनाकर लाखों लाेगों को संपदा निर्माण के अवसर प्रदान करना उनकी कंपनी का मिशन है। अगले कुछ महीने में लाइव स्टाक ब्रोकिंग शुरू करने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उसके बाद पेटीएम मनी के यूजर को एक्सचेंज पर ट्रेड होने वाले सभी उत्पाद पेश किये जा सकेंगे।