Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Paytm Payments Bank Consumers Can Invest In Mutual Funds - पेटीएम पेमेंट्स बैंक उपभोक्ता कर सकते हैं म्युचुअल फंड्स में निवेश - Sabguru News
होम Delhi पेटीएम पेमेंट्स बैंक उपभोक्ता कर सकते हैं म्युचुअल फंड्स में निवेश

पेटीएम पेमेंट्स बैंक उपभोक्ता कर सकते हैं म्युचुअल फंड्स में निवेश

0
पेटीएम पेमेंट्स बैंक उपभोक्ता कर सकते हैं म्युचुअल फंड्स में निवेश
Paytm Payments Bank Consumers Can Invest In Mutual Funds
Paytm Payments Bank Consumers Can Invest In Mutual Funds
Paytm Payments Bank Consumers Can Invest In Mutual Funds

नयी दिल्ली । म्युचुअल फंड में निवेश के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पेटीएम मनी ने कहा है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहक अब उसके प्लेटफाॅर्म के जरिये म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।

पेटीएम मनी और पेटीएम पेमेंट्स बैंक वन97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां है। इसके जरिये कंपनी बैंक के 4.20 करोड़ से अधिक ग्राहकों को म्युचुअल फंड में निवेश का अवसर प्रदान करेगी। अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक उपभोक्ता पेटीएम मनी पर अपने अकाउंट को प्राइमरी बैंक अकाउंट बना सकेंगे जो म्युचुअल फंड निवेश तथा रिडम्पशन के लिए उनकी डिफॉल्ट च्वाॅइस रहेगी।

बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने कहा कि उनके बैंक का मिशन है प्रत्येक भारतीय के लिए बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के वितरण को सुगम बनाना। पेटीएम मनी के साथ इस एकीकरण से ग्राहकोे को म्युचुअल फंड निवेश से परिचित कराना है और यह कदम वित्तीय समावेशन के बड़े लक्ष्य के अनुरूप है।