नयी दिल्ली । डिजिटल बैंक पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) ने रिजर्व बैंक से अनुमति मिलने के बाद 31 दिसंबर 2018 से नए ग्राहकों के खाते खोलना शुरु करने के साथ ही बैंक एवं वॉलेट उपभोक्ताओं की केवाईसी प्रक्रिया भी पुनः आरंभ कर दी गयी है।
पीपीबीएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश गुप्ता ने चालू वर्ष के अंत तक 10 करोड़ नये ग्राक जोड़ने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक का मिशन हर एक भारतीय तक पहुंच कर उसे बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराना है। लोगों को डिजिटल बैंकिंग अपनाने के लिए बढ़ावा देने और स्मार्टफोन के माध्यम से बैंकिंग सुविधा देते हुए ज्यादा से ज्यादा ग्राहक बनाने पर जोर दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार देश की अर्थव्यवस्था को औपचारिक तथा संगठित बनाने में मदद मिलेगी और सही मायनों की लोगों का वित्तीय समावेशन होगा, जिसकी देश में सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि बैंक के बचत खातों पर 4 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज़ दिया जा रहा है।