नयी दिल्ली । डिजिटल भुगतान सेवा प्रदाता कंपनी पेटीएम ने अपने प्लेटफार्म पर यूपीआई के माध्यम से मनी ट्रांसफर के प्रति जागरूकता लाने पर इस त्योहारी सीजन में 200 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है।
पेटीएम ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि यूपीआई भुगतान में उसकी 33 फीसदी से अधिक बाजार हिस्सेदारी है और इसको बढ़ाने पर अधिक जाेर दिया जा रहा है। इसके साथ ही पेटीएम यूपीआई को को अपनाने वालों के लिए कंपनी ने पेटीएम गोल्ड की भी पेशकश की है जिसके लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अब्बोट ने कहा कि डिजिटल समाधानों के माध्यम से भुगतान को सरल बनाने की कोशिश रही है और इसीक्रम में एक नया अभियान भी शुरू किया गया है। त्योहारों में सोना को शुभ माना जाता है और इसी को ध्यान में रखते हुये उपयोगकर्ताओं को पेटीएम गोल्ड की पेशकश की गयी है।