Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
20 जनवरी से होगा शुरू होगा पीबीएल का 5वां सीजन - Sabguru News
होम Sports Other Sports 20 जनवरी से होगा शुरू होगा पीबीएल का 5वां सीजन

20 जनवरी से होगा शुरू होगा पीबीएल का 5वां सीजन

0
20 जनवरी से होगा शुरू होगा पीबीएल का 5वां सीजन
PBL's 5th season will start from January 20
PBL's 5th season will start from January 20
PBL’s 5th season will start from January 20

नई दिल्ली। पिछले चार सफल सीजन के बाद प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) अपने पांचवें सीजन के साथ एक बार फिर से लौट आया है। दुनिया की अग्रणी बैडमिंटन लीगों में से एक पीबीएल का पांचवां सीजन 20 जनवरी से शुरू होकर नौ फरवरी 2020 तक चलेगा।

सीजन चार में किदांबी श्रीकांत के नेतृत्व वाली बेंगलुरू रैप्टर्स ने खिताब अपने नाम किया था। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के मान्यता प्राप्त हक वाली और स्पोर्ट्सलाइव द्वारा आयोजित कराई जाने वाली इस लीग के मैचों की मेजबानी इस बार दिल्ली, लखनऊ, बेंगलुरू और चेन्नई जैसे शहर करेंगे।

बीएआई के अध्यक्ष हिमांता बिस्वा सरमा ने कहा, “पीवी सिंधू के पहली भारतीय विश्व चैंपियन बनने से बैडमिंटन में एक बार फिर से भारत की प्रगति स्थापित हुई है। 36 साल बाद पुरुष एकल में बी साई प्रणीत द्वारा पदक जीतने से भारत के इस खेल में काफी विकास हुआ है। पीबीएल का पांचवां सीजन बैडमिंटन के प्रशंसकों को इन चैंपियनों को लाइव देखने का एक शानदार मौका देगा।”

कुल छह करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वाली इस लीग में पिछली बार विजेता बेंलुरू रैप्टर्स को तीन करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिली थी और यह हर सीजन के साथ आगे बढ़ती जा रही है।

स्पोर्ट्सलाइव के प्रबंध निदेशक अतुल पांडे ने कहा, “केवल एकल में ही नहीं बल्कि युवा सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी जैसी युवा जोड़ी के कारण अब युगल मुकाबलों में भी भारत की स्थिति बदली है। इन दोनों ने विश्व चैंपियनों के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय युगल को बैडमिंटन के काफी आगे पहुंचाया है। पीबीएल ने इनके विकास में काफी अहम भूमिका निभाई है और घरेलू दर्शकों के सामने इन्हें खेलते देखना काफी शानदार होगा।”

स्पोर्ट्सलाइव के कार्यकारी निदेशक प्रसाद मंगीपुड़ी ने कहा, “भारतीय युवाओं के लिए सीनियर सर्किट में बदलाव काफी शानदार रहा है और पीबएल इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। इसने लक्ष्य सेन जैसे युवा खिलाड़ियों को काफी आत्मविश्वास दिया है, जिन्होंने सीनियर स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्हें और अन्य उभरते सितारों को पीबीएल के पांचवें संस्करण में खेलते देखना, देश के बैडमिंटन प्रशंसकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण होगा।”

21 दिनों तक चलने वाली इस लीग के पांचवें संस्करण का आधिकारिक प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और हाटस्टार पर किया जाएगा। पांचवें सीजन के लिए खिलाड़ियों के नीलामी की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।