अजमेर। राजस्थान में जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी को अजमेर में स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (एमडीएस) के कुलपति का अस्थाई अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने राज्य सरकार की सलाह पर उक्त आशय के आज आदेश जारी किए। एमडीएस में भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद पूर्णकालिक कुलपति प्रो. रामपाल को बर्खास्त कर दिया गया था।
उसके बाद जयपुर स्थित हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी को अस्थाई अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, लेकिन उनकी कार्यशैली पर अजमेर के भाजपाइयों ने सवाल उठाते हुए राज्यपाल शिकायत की थी। माना जा रहा है राज्यपाल का आदेश उसी की परिणीति है।
जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी को एमडीएस के अस्थाई कुलपति का दायित्व ऐसे समय सौंपा गया जब एमडीएस की परीक्षाएं होनी हैं।