कराची। पाकिस्तान में एक दशक बाद द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज़ का सफल आयोजन करने के बाद उछल रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष अहसान मनी ने अब सुरक्षा के लिहाज़ से पड़ोसी देश भारत को ही अधिक खतरनाक बताया है।
लाहौर में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुये वर्ष 2009 में हुए आतंकवादी हमले के एक दशक बाद पाकिस्तान की ज़मीन पर टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई है। भारी सुरक्षा के बीच श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को समाप्त हुई इस दो मैचों की सीरीज में मेज़बान टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की।
पीसीबी प्रमुख मनी ने पाकिस्तान के दूसरे मैच में 263 रन की जीत और सीरीज़ कब्जाने के बाद कहा कि सुरक्षा के लिहाज़ से भारत में अधिक खतरा है। मनी ने पाकिस्तान क्रिकेट की एक वेबसाइट से कहा, “हमने साबित कर दिया है कि पाकिस्तान सुरक्षित हैं, यदि कोई यहां नहीं आ रहा है तो उसे साबित करना चाहिये कि यह सुरक्षित नहीं है। इस समय तो सुरक्षा के लिहाज़ से पाकिस्तान के बजाय भारत में अधिक जोखिम है।”
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के पूर्व अध्यक्ष मनी ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ यह सीरीज़ एक बड़ा बदलाव लेकर आएगी। मनी ने कहा, “किसी को भी सुरक्षा प्रबंधों पर सवाल नहीं उठाना चाहिये। पाकिस्तान ने श्रीलंका के साथ सफल टेस्ट सीरीज़ आयोजित की है। पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की शुरूआत के लिये यह अहम साबित होगी। मीडिया और प्रशंसकों ने भी दुनियाभर में हमारी बहुत अच्छी छवि बनाई है।”
पाकिस्तान की अब जनवरी में बंगलादेश के साथ तीन मैचों की ट्वंटी 20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ की मेज़बानी करने की योजना है। लेकिन बंगलादेश की ओर से फिलहाल पाकिस्तान में खेलने को लेकर स्थिति साफ नहीं है।