Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जयपुर में लिंग जांच करते लैब संचालक अरेस्ट
होम Rajasthan Jaipur जयपुर में लिंग जांच करते लैब संचालक अरेस्ट

जयपुर में लिंग जांच करते लैब संचालक अरेस्ट

0
जयपुर में लिंग जांच करते लैब संचालक अरेस्ट
PCPNDT cell arrests a lab owner for conducting gender test in Jaipur
PCPNDT cell arrests a lab owner for conducting gender test in Jaipur

जयपुर। राजस्थान राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने आज राजधानी जयपुर के चाकसू स्थित एक लैब पर छापा मारकर अनाधिकृत सोनोग्राफी करते लैब संचालक उमाकांत धाकड को गिरफ्तार किया।

प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नवीन जैन ने बताया कि इस मामले में लैब में काम में ली गई रजिस्टर्ड सोनोग्राफी मशीन भी जब्त की गई। उन्हाेंने बताया कि प्रकोष्ठ को चाकसू में गर्भवती महिलाओं की अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा सोनोग्राफी कर लिंग जांच करने की लगातार सूचना मिल रही थी।

इस आधार पर दल की टीम ने डिकाय गर्भवती महिला की रैफरल स्लिप तैयार कर विराज एक्स-रे एंड डायग्नोस्टिक सेंटर पर ले गए। वहां सेंटर संचालक उमाकांत धाकड ने डिकाय गर्भवती की सोनोग्राफी की।

इसके बाद टीम ने उमाकांत को पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत अनाधिकृत सोनोग्राफी करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर काम में ली गई सोनोग्राफी मशीन जब्त कर ली।

उन्होंने बताया कि सेंटर पर विभाग की ओर से डा. सतीश व्यास को ही अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि उमाकांत न तो अधिकृत हैं और न ही सोनोग्राफी हेतु कोई योग्यता रखता है।