जम्मू। जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेता सुरिंदर चौधरी सहित 10 से अधिक नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने जम्मू में एक समारोह में उनका पार्टी में स्वागत किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के एजेंडे ने एक नए युग की शुरुआत की है, जिसके बाद भाजपा केंद्र शासित प्रदेश में लोकप्रियता हासिल कर रही है।
चुघ ने अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवारों पर हमले करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि जम्मू-कश्मीर के हिटलरों का पर्दाफाश किया जाए, क्योंकि उन्होंने पिछले छह दशकों में पारिवारिक व्यवसाय को बढ़ावा दिया और राज्य के संसाधनों का दोहन किया।
भाजपा नेता ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा जम्मू-कश्मीर के लोगों को सम्मान देने के लिए शुरू किया गया संघर्ष मोदी के नेतृत्व में सफल हुआ है। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को आतंकवादी से पर्यटक प्रदेश में तब्दील कर दिया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को हथगोले और पत्थरों की जगह लैपटॉप और कंप्यूटर दिए गए हैं।
चुघ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की जरूरत है और हम सभी को इसके लिए काम करना चाहिए।