अजमेर। एसी-एसटी एक्ट के तहत शीघ्र गिरफ्तारी पर रोक और अग्रिम जमानत जैसे प्रावधान हटाए जाने के विरोध में भारत बंद के दौरान सोमवार को अजमेर में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद आज शांति बनी हुई है।
हिंसक प्रदर्शन के दौरान पुलिस को सख्ती बरतनी पडी थी। आगजनी, पथराव के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने जगह जगह हुडदंग कर रहे बंद समर्थकों पर लाठीचार्ज किया। कलेक्ट्रेट के बाहर बंद समर्थकों को खदेडने के लिए के बाद पुलिस पर हमला करने के आरोप में कई लोगों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में कलेक्ट्रेट के समीप ही अजमेर क्लब चौराहे के निकट से पूर्व विधायक राजकुमार जयपाल, पूर्व मेयर कमल बाकोलिया, पूर्व पार्ष्द विजय नागौरा,एडवोकेट जितेन्द्र खेतावत समेत कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया।
इन सभी को दिनभर सिविल थाने पर बिठाए रखा गया। शाम को इन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से जमानत पर रिहा कर दिया गया। दलित संगठनों ने अजमेर जिले के किशनगढ, नसीराबाद, पुष्कर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी बंद का आहवान किया था।
VIDEO अजमेर बंद : पुलिस ने भांजी लाठियां, पूर्व विधायक जयपाल को भी नहीं बख्शा
VIDEO : अजमेर बंद के दौरान लाठी लेकर हुडदंग मचाने वालों पर पुलिस ने भांजी लाठियां