अजमेर। गांधी सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को पीस मैराथन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि वर्तमान में गांधी दर्शन की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। इससे देश के साथ विश्व में शांति एवं भाईचारा बना रहेगा। समाज के एक अवसर आगे बढ़ने में साथ प्रेम एवं अहिंसा का योगदान है। गांधी सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रम गांधीजी के संदेश को आमजन तक पहुंचाने का उद्देश्य पूर्ण करेंगे। इसका आयोजन शांति एवं अहिंसा निदेशालय तथा जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है।
संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए गांधी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इनमें सभी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। पीस मैराथन भी इस दिशा में एक प्रयास है। विद्यार्थियों को गांधीजी के आदर्शों को आत्मसात करने का अवसर मिलेगा।
अतिरिक्त कलक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि गांधी सप्ताह के अन्तर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शुक्रवार को पीस मैराथन का आयोजन पुरानी चौपाटी से किया गया। इसे गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, सहसंयोजक शक्तिप्रताप सिंह, संभागीय आयुक्त मेहरा तथा कलक्टर अंश दीप ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
पीस मैराथन यहां से अबरन हाट पहुंची। अरबन हाट पर गांधी दर्शन के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। मैराथन में शामिल प्रतिभागियों के लिए अजमेरी डेयरी की ओर से लस्सी उपलब्ध कराई गई। मैराथन में राजकीय सावित्री बालिका विद्यालय फॉयसागर एवं क्रिश्चनगंज, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा एवं जवाहर स्कूल के विद्यार्थियों के साथ-साथ एनएसस तथा स्काउट ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी वीणा अग्रावत, ब्लॉक संयोजक हेमराज खारोलिया, विजयलक्ष्मी पारिक, प्रदीप सहित अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे।