देवरिया । केन्द्र की नरेेन्द्र मोदी सरकार पर जनता के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुये कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने शनिवार को कहा कि देश में विकास क्रांति की दलील देने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं की बकवास से लोग त्रस्त हो चुके हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में सबक सिखाने को तैयार हैं।
सिंह ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जुमलों और झूठ के पुलिन्दों पर कार्य करते हुये देश की जनता को छलने का काम किया है। मोदी ने आश्वासन दिया था कि वे पांच साल में अच्छे दिन लायेंगे लेकिन उनका यह आश्वासन मात्र छलावा रहा है।
सरकार पर तंज कसते हुये उन्होंने कहा “ क्या देश की जनता के खातों में 15 लाख रूपया आ गया,क्या गंगा मईया साफ हो गई,क्या काशी नगरी क्योटो बन गया,क्या देश में 100 स्मार्ट सीटी बन गई,देश में तेलों के दाम धरातल पर आ गये,क्या दाऊद को भारत लाया गया क्या हमारा एक्सपोर्ट बढ़ गया क्या देश में लोकपाल आ गया। इसी तरह से अन्य वादों के साथ मोदी सत्ता में आयें थे लेकिन आज इन मुद्दो पर उनकी सरकार कुछ भी बोलने को तैयार नही है। ”
उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है। जनता भाजपा की कथनी और करनी को जान चुकी है और मौजूदा सरकार से निजात पाना चाहती है। सरकार राफेल खरीद में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुप है। अब जनता के बीच एक कहावत जोरों पर चल रही है कि ‘राफेल का रेट और अयोध्या मंदिर का डेट नहीं ‘ जनता को नहीं बतायेंगे।
लोकसभा चुनाव से गठबंधन के सवाल पर कहा “ कांग्रेस संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) का हिस्सा है और हम लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे। देश में हम कहीं बड़े भाई बनकर तो कहीं छोटे भाई बनकर चुनाव लड़ेंगे। देश की जनता कांग्रेस और हमारे नेता राहुल गांधी की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है। हम लोकसभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरेंगे। उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी कम से कम चालीस सीटों पर विजय प्राप्त करेगी। ”
सिंह ने कहा कि देश की जनता मोदी और भाजपा के जुमलों में नहीं आनेवाली है। जनता अबकी बार के चुनाव में भाजपा को 70 सालों तक घर में बैठाने की कार्य करेगी क्योकि देश में किसान,नौजवान अपने को छला महसूस कर रहे हैं।