कौन व्यक्ति झूठ बोल रहा है। कौन सच बोल रहा है। इस बात का फैसला करना कॉफी मुश्किल होता है और जरुरी भी। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिन्हें जानकर आप आसानी से जान सकते हैं कि सामने वाला झूठ बोल रहा है या सच।
- झूठ के दौरान शारीरिक हावभाव नियंत्रित तथा सख्त होते हैं। झूठ बोलने वाला ज्यादा हाथ-पैर चलाने की बजाय अपने आपको संयमित दिखाई देने का प्रयास करता है।
- अपने हाथों को चेहरे, गले, मुंह आदि पर घुमाता है। कभी नाक, कान आदि खुजाता है परन्तु कभी भी खुले हाथों अपने सीने पर हाथ रखता नहीं दिखेगा।
- झूठा एक दबावभरी नर्म मुस्कान लाने की कोशिश करेगा। सिर्फ मुंह के आसपास की पेशियां ऊपर जाती दिखेंगी। होंठ घूमेंगे किंतु स्वाभाविक मुस्कान में पेशियों के संयुक्त समूह, माथे, भौहें, गाल, आंखों का निचला हिस्सा, नाक सभी में हरकत होती है। उन पर सलवटें पड़ती हैं। आंखों में चमक और गड्ढे की छवि उभरती है। शायद कोई माहिर झूठा व्यक्ति ही इन सबको एक साथ साध पाता है।
Video:HOT NEWS UPDATE : तो ये हुआ था जब शाहरुख़ खान जयपुर आये थे || जानने के लिए देखिये ये वीडियो
- इतना स्पष्ट है कि एक-दो लक्षणों को पकड़ कर आप किसी व्यक्ति को झूठा समझने की गलती न कर लें। पूरी बॉडी लैंग्वेज का समग्र विश्लेषण करने के बाद जो संकेत मिलें, उनका निष्कर्ष निकालें तथा सत्य-असत्य का फैसला बेहद सटीक तर्कों को मिलाकर ही करें।
- कई बार रिश्तों को बचाने के लिए व्यक्ति इतना भयभीत हो जाता है कि अज्ञात गलती को भी अपनी गलती मानकर रिश्ता बचाने के लिए अजीबो-गरीब घबराहट भरी देहभाषा व्यक्त करने लगता है। यह आपकी विशेषज्ञता का परिणाम नहीं, उस पर पड़े भावनात्मक दबाव का परिणाम है।
- जो इरादतन झूठे या अपराधी होते हैं वे सुविधापूर्वक आराम से झूठ बोलते हैं और तर्कों को बेशर्मी से उपयोग में लाते हैं।
Video:HOT NEWS UPDATE : 2018 में आने वाली शानदार कारे जो उड़ा देगी आपके होश || जानने के लिए देखिये ये वीडियो
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो