Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लोगो का प्रिस्टीन केयर में बवासीर की सर्जरी का अनुभव - Sabguru News
होम Health लोगो का प्रिस्टीन केयर में बवासीर की सर्जरी का अनुभव

लोगो का प्रिस्टीन केयर में बवासीर की सर्जरी का अनुभव

0
लोगो का प्रिस्टीन केयर में बवासीर की सर्जरी का अनुभव

मेरा नाम किशोर है। मैंने अपना इलाज PristynCare से करवाया था। मैं आपसे खुद के इलाज का अनुभव साझा करना चाहता हूँ। मैंने कई लोगों को बवासीर का इलाज करवाने के लिए कई अस्पतालों में जाते देखा है। यहाँ तक कि मेरे दोस्त ने अपने बवासीर का इलाज एक मल्टीस्पेशलिटी (multi-specialist) अस्पताल में करवाया था जहाँ उसका बीमा क्लेम (claim) नहीं हो रहा था। लोगों को जाँच करवाने के लिए लाइन में खड़े देखता था जबकि, इंश्योरेंस क्लेम करवाने में उन्हें बहुत परेशान होती थी। मैं बहुत भागयशाली था कि मैंने बवासीर का इलाज PristynCare से करवाया और यहाँ मुझे कई चीजों का लाभ हुआ।

एक दिन सुबह जब मैं टॉयलेट में गया तो मुझे मल त्याग करने में भारी परेशानी हुई। जब मैंने मल का त्याग किया तो मेरे गुदा मार्ग में जलन और दर्द हो रहा था। मैंने इसे सामान्य समझकर नजरअंदाज कर दिया। जब मैं शाम को दोबारा से वाशरूम गया तब फिर से मुझे इस परिस्थिति का सामना करना पड़ा और मैं परेशान हो गया। मुझे डर लग रहा था कि कहीं मुझे कोई गंभीर बीमारी तो नहीं हो गयी है और यह बात मैंने अपनी पत्नी कोमल को बताई। जब कोमल को पता चला तो उसने यह बात अपनी सहेली को बताई और सहेली से उसे एक डॉक्टर का एड्रेस मिला।

मैं पास के ही क्लिनिक के उस डॉक्टर से मिला। डॉक्टर ने परिस्थिति को सामान्य बताकर मुझे कुछ टेबलेट दे दी और
तसल्ली से आराम करने को कहा। मैंने गोलियां खानी शुरू कर दी और साथ ही अपने खान-पान पर भी ध्यान देने लगा। कुछ दिनों बाद मुझे राहत मिल गई और मैं दोबारा से ऑफिस जाना शुरू कर दिया।

सोमवार के दिन मैं ऑफिस में था और अचानक से मुझे मलत्याग की इच्छा हुई और मैं टॉयलेट में बैठ गया। जब मैं बाहर
आया तो मेरे ऑफिस के सबसे ख़ास मित्र ने मुझसे पूछा “किशोर ये तेरा चेहरा लाल क्यों है?” मैंने शर्म के मारे कुछ भी नहीं बताया। मैं घर पहुंचा और कोमल को अपनी आप बीती सुनाई। और इस दौरान मुझे लेटरिंग के साथ खून भी निकल रहा था। मुझे तो पहले ही अंदेशा था कि कहीं मैं बवासीर से पीड़ित तो नहीं हूँ। और कोमल ने भी यही कहा। अब मैं डर रहा था कि क्या करू।

मुझे बवासीर के ऑपरेशन के बारे में ही सोचकर डर लग रहा था। इस बात को मैंने अपने सबसे ख़ास मित्र आशुतोष को
बताया। आशुतोष ने मुझे परेशान नहीं होने को कहा और तुरंत ही “Pristyn Care” का नंबर दिया। उसके पापा को भी
बवासीर था और उसने Pristyn Care से ही इलाज करवाया था। उसने बताया कि Pristyn Care में बवासीर का इलाज लेजर की मदद से किया जाता है।

मैंने देरी नहीं की और बुधवार के दिन क्लिनिक में जाकर डॉक्टर अवनीश को सारी बात बताई। डॉक्टर अवनीश ने भी मुझे बवासीर के लक्षण के बारे में बताया और जाँच करवाने को कहा। मैनें तुरंत ही जाँच करवाई और पता चला कि मैं सचमुच में बवासीर से पीड़ित हूँ।

लेकिन, डॉक्टर अवनीश ने ढाढ़स दिया और कहा- इसका इलाज आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने मुझे लेजर सर्जरी की मदद से इलाज करने के तरीके को बताया। मैंने सोचने के लिए कुछ समय माँगा और घर लौट आया।
अब सर्जरी जैसी चीज के लिए तुरंत हाँ कह देना मुझे अजीब लगा। इसलिए, मैं घर लौट आया और कोमल से इस बारे में
बात की और सर्जरी करवाने का निर्णय लिया।

सर्जरी के सिलसिले में मैंने कॉल किया और अपॉइंटमेंट बुक किया। मैंने अपना हेल्थ इंश्योरेंश भी करवा रखा है। लेकिन,
उसे क्लेम करवाना एक झंझट से कम नहीं था। तभी PristynCare से कॉल आया और उन्होंने मुझसे मेरे Health
insuarance के बारे में जानकारी माँगना शुरू कर दी। पहले तो मैं जानकारी देने से कतरा रहा था। मुझे लग रहा था कि मेरी पर्सनल जानकारी का इस्तेमाल कुछ गलत कामों में न हो जाए। लेकिन, जब टीम ने बताया कि वे यह जानकारी इंश्योरेश क्लेम करवाने के लिए माग रहे हैं तो मानो मेरा आधा बोझ कम हो गया। मैंने ख़ुशी-ख़ुशी सारी डिटेल्स दे दी और अंत में उन्होंने मेरा इंश्योरेंश क्लेम करवा दिया।

मुझे PristynCare के फ्री कैब सर्विस के बारे में नहीं पता था। इसलिए अपॉइंटमेंट लेने के बाद दूसरे दिन जब मैं क्लिनिक जाने के लिए तैयार हो रहा था तब PristynCare कि कैब मेरे घर के बाहर आकर खड़ी हो गयी। मेरे पूछने पर उन्होंने बताया कि वे अपने पेशेंट को इलाज वाले दिन घर से ले जाने और इलाज के बाद दोबारा घर पहुंचाने का काम मुफ्त में करते हैं। ऐसा इसलिए करते हैं ताकि रोगी को इलाज के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।

सबसे पहले तो मैं डॉक्टर के बारे में कहना चाहूँगा। डॉक्टर अवनीश ने जब मेरी सर्जरी की तो मुझे पता ही नहीं चला कि मेरी सर्जरी कब शुरू हुई और कब खत्म हो गयी। बवासीर की लेजर सर्जरी करना उतना आसान नहीं होता है जितना डॉक्टर अवनीश की मदद से हो गया था। उन्होंने कुछ ही मिनट में सर्जरी कर डाली। सर्जरी के दौरान मुझे जरा भी दर्द नहीं महसूस हुआ। वे सर्जरी के लिए एडवांस उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे थे।

इलाज के लिए हमें ज्यादा पैसे नहीं देने पड़े क्योंकि, PristynCare में इंश्योरेंस क्लेम करवाने में कोई परेशानी नहीं हुई और इंश्योरेंस क्लेम हो गया। इलाज के बाद डॉक्टर ने मुझे कुछ सावधानियाँ बताई और टेबलेट दिया। दो दिन बाद मैं अपने पैरों पर खड़ा हो गया और लेजर सर्जरी से इलाज होने के कारण रिकवरी में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।
इसके बाद फॉलो अप में डॉक्टर ने हमसे कोई भी चार्ज नहीं लिया।

PristynCare में फ्री फॉलो अप कि सुविधा भी है। मैं डॉक्टर अवनीश को शुक्रिया कहूँगा कि उन्होंने इतनी जल्दी मेरे बवासीर को जड़ से खत्म कर दिया और में दो दिन में ही मैं अपने काम पर जाने लगा। सभी कर्मचारियों ने इलाज के दौरान मेरी बहुत मदद की और इलाज के बाद मुझे घर तक फ्री में छोड़ा। अगर आप भी बवासीर का इलाज लेजर सर्जरी से करवाना चाहते हैं तो PristynCare से ही करवाएं। क्योंकि, यहाँ पर पेशेंट को हर तरह की सुविधाएं दी जाती हैं और सभी कर्मचारी अच्छे से पेश आते हैं। इसके अलावा डॉक्टर की अनुभवी टीम और एडवांस उपकरण की मदद से किए गए इलाज में रिकवर होने में दो दिन से भी कम का समय लगता है।