नसीराबाद/बुद्धपुुरा। नसीराबाद के समीपवर्ती बुुुद्धपुरा गांव में शनिवार को पाबूजी महाराज के निर्माणाधीन मंदिर में शनिवार को नवमीं के उपलक्ष्य में आयोजित धार्मिक आयोजन सवामणी प्रसादी में जिलेभर से भक्तों का सैलाब उमड पडा।
सुबह से ही मंदिर में यज्ञ, हवन व विधि विधान से पूजा अर्चना का सिलसिला शुुरू हो गया। दिनभर भक्तों का जमावडा लगा रहा। जजमान बुद्धपुरा के ग्रामीणों ने सभी का मान सम्मान कर अगवानी की। मंदिर को भव्यरूप देने के लिए लोगों ने सहयोग राशि की घोषणा की।
नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा ने मंदिर निर्माण कार्य में भरपूर सहयोग देने का भरोसा दिलाया साथ ही सामुदायिक भवन बनाने के लिए विधायक कोष से 6 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी मंदिर परिसर में बडे हॉल का निर्माण कराया गया है। आगे भी जो जरूरत ग्रामीण बताएंगे उसे पूरा किया जाएगा।
मंदिर में दर्शन को पहुंचे पडांगा सरपंच सुनील कुमार कावडिया, केसरपुरा सरपंच शक्तिसिंह रावत, खरवा के समाजसेवी जसबीर सिंह, एडिशनल एसपी नेमसिंह रावत, थानेदार विजय सिंह रावत ने धार्मिक आयोजन में शिरकत कर सहयोग का भरोसा दिलाया। मंदिर समिति की ओर से आगंतुक अतिथियों का फूल मालाओं और साफा बांधकर मान सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष लाला रावत, गोमा रावत, रतन सिंह, वार्ड पंच महेन्द्र सिंह रावत, हगाम सिंह रावत, ओमप्रकाश रावत, माती माली, श्रवण रावत, भैरूसिंह ठेकेदार, सबगरु न्यूज के संपादक विजय सिंह मौर्य समेत बडी संख्या में गामान्यजन मौजूद रहे।
अजमेर का एकमात्र पाबूजी महाराज का मंदिर
बुद्धपुरा गांव के बुजूर्ग लक्ष्मण सिंह ने बताया कि यह मंदिर सैकडों साल पुराना है। अजमेर में पाबूथान महाराज का यह एकमात्र प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर के कारण गांव को पाबूथान नाम से पुकारा जाने लगा है। मान्यता है कि फफोडे, फुंसी, संक्रामक रोग आदि से ग्रसिंत कोई रोगी यहां आ जाए तो उसे स्वास्थ्य लाभ मिलता है। कोरानाकाल में बुद्धपुरा गांव पर पाबूजी महाराज की बडी कृपा रही और ग्रामीण सुरक्षित रहे।