Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बैंकों में जमा पैसो को लेकर लोगों में डर पैदा हो गया - Sabguru News
होम Breaking बैंकों में जमा पैसो को लेकर लोगों में डर पैदा हो गया

बैंकों में जमा पैसो को लेकर लोगों में डर पैदा हो गया

0
बैंकों में जमा पैसो को लेकर लोगों में डर पैदा हो गया
People got scared due to the money deposited in banks
People got scared due to the money deposited in banks
People got scared due to the money deposited in banks

नई दिल्ली। कांग्रेस के सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि बैंकों में घोटाले होने से उसमें रुपये जमा रखने वाले लोगों में डर पैदा हो गया है और वे खौफ तथा तनाव में रह रहे हैं ।

बाजवा ने शून्यकाल के दौरान कहा कि पंजाब नेशनल बैंक और पंजाब महाराष्ट्र कोआपरेटिव बैंक में घोटाला होने से लोगों में अपने जमा राशि को लेकर डर पैदा हो गया है। वेतनभोगी, पेंशन पाने वाले, किसान आदि घबराहट में हैं। पहले लोग बैंक पर भरोसा करते थे क्योंकि पहले बड़ा घोटाला नहीं होता था। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के बड़े घोटाले का खुलासा हुआ। बैंक से कर्ज लेने वाले उद्योगों का पैसा भी डूब गया।

उन्होंने कहा कि देश में 1500 सहकारी बैंक हैं। रिजर्व बैंक का निर्देश है कि बैंक एक फार्म को अधिक रिण नहीं दें लेकिन पंजाब महाराष्ट्र को आपरेटिव बैंक के पास 12000 करोड़ रुपये जमा थे और उसने एचडीआईएल को 6500 करोड़ रुपये का रिण दे दिया । उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बैंकों में जमा राशि को लेकर सदन में विश्वास दिलाना चाहिये।

भारतीय जनता पार्टी के राम कुमार वर्मा और किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान के सांभर झील में पक्षियों की मौत का मुद्दा उठाया और इसकी विशेष जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि वहां देश विदेश से पक्षी आते हैं और पिछले 20 दिनों के दौरान 25 हजार पक्षियों की मौत हो ग है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण मंत्रालय को दखल देना चाहिये ।