Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दो मई के बाद बंगाल में भय, असुरक्षा का माहौल नहीं रहेगा : मोदी - Sabguru News
होम Breaking दो मई के बाद बंगाल में भय, असुरक्षा का माहौल नहीं रहेगा : मोदी

दो मई के बाद बंगाल में भय, असुरक्षा का माहौल नहीं रहेगा : मोदी

0
दो मई के बाद बंगाल में भय, असुरक्षा का माहौल नहीं रहेगा : मोदी

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के लोगों से राज्य में ‘असोल पोरिबाेर्तन’ का आह्वान करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि दो मई के बाद यहां किसी तरह का भय और असुरक्षा नहीं रहेगी।

मोदी ने ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में इतने बड़े ‘जन समुद्र’ को कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि वह दो मई की रैली को संबोधित कर रहे हैं। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के नतीजे दो मई को घोषित किये जायेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव जीतने के बाद भाजपा आराम से बैठ नहीं जाएगी बल्कि वह राज्य के सुनहरे भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करेगी। उन्होंने कहा कि एक बार ‘डबल इंजन’ की सरकार के बनते ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार बंगाल का विकास दूसरे राज्यों की तरह ही करेगी।

उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों ने वामपंथियों की ‘बंद संस्कृति’ को समाप्त करने के लिए ममता दीदी को सत्ता सौंपी थी लेकिन ‘दीदी’ ने अपने भतीजे के लिए कार्य किए और आम लोगों को नजर अंदाज किया। उन्होंने कहा कि खेला खत्म और बंगाल का विकास शुरू।

मोदी ने कहा कि वामपंथियों के विरुद्ध आवाज उठाने वाली ‘दीदी’ अब वैसी नहीं रहीं। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि मैं दीदी को कईं वर्षों से जानता हूं। वह अब वैसी नहीं रही जिन्होंने वामपंथियों के विरुद्ध आवाज उठाई थी। वह अब किसी और की भाषा बोलती हैं और वह किसी और के नियंत्रण में रहती हैं।

उन्होंने कहा कि आपने बंगाल को विकास की जगह विभाजन की और धकेल दिया है। इसकी वजह से यहां कमल खिल रहा है। आपने लोगों को धर्म के आधार पर विभाजित किया है और इसके कारण कमल खिल रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने इतने ज्यादा घोटाले किये हैं कि इससे एक ओलंपिक आयोजित किया जा सके। उन्होंने कहा कि तोलाबाजी, सिंडिकेट, कमीशन कट। आपने इतने अधिक घोटाले किये हैं कि एक ‘करप्शन ओलंपिक’ आयोजित किया जा सके। आपने लोगों की मेहनत की कमाई और उनके जीवन से खिलवाड़ किया है। तृणमूल सरकार ने बंगाल को कर्ज में डुबो दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया है। उनकी गाढ़ी कमाई से खिलवाड़ किया है। आपने चाय बागानों को बंद कर दिया। राज्य को कर्ज में डुबो दिया है। आपने लोगों का रोजगार और उनका वेतन छीन लिया है। अब ऐसा नहीं होगा, अब यह खेल काम नहीं करेगा।

मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना किसी भय को भाजपा काे वोट दें। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बिल्कुल भयभीत न हों। भाजपा को बिना किसी डर के वोट दें। बीमार- शासन के विरुद्ध वोट दें और लोगों को भय से मुक्त करें। बंगाल विकास चाहता है और आप इसके लिए वोट दें।

मोदी ने कहा कि हमने सरकारी अस्पतालों में मुफ्त कोरोना वायरस के टीके उपलब्ध कराये हैं। कोरोना वायरस की वैक्सीन दुनिया के अन्य देशों में काफी महंगी है। लेकिन मैंने अपने दोस्तों के लिए सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन मुफ्त मुहैया करवाई है।

उन्होंने कहा कि बंगाल में कमल खिल रहा है क्योंकि आपकी पार्टी ने लोगों में गुस्सा भर दिया है। मोदी ने कहा कि बीमार शासन के विरुद्ध और लोगों को भय से मुक्ति के विरुद्ध वोट दीजिए। बंगाल विकास चाहता है। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों ने आपको ‘दीदी’ के रूप में चुना था लेकिन आप केवल एक भतीजे की बुआ बनकर रह गईं। बंगाल के लोग आपसे केवल यही सवाल पूछ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अब वह वैसी दीदी नहीं रहीं जैसी वह वाम दलों के शासन के विरुद्ध संघर्ष करती थीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग माटी के बारे में बात करते थे, उन्होंने बंगाल की हर चीज को बिचौलियों, काला बाजारियों और सिंडिकेट के हवाले कर दिया है। बनर्जी अपने मां, माटी और मानुष की बातों को भूल गई हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज कल हमारे विरोधी भी कहते हैं कि मैं अपने दोस्तों के लिए काम करता हूं। हम सभी जानते हैं हम बचपन में कहां रहे हैं, कहां हमने खेला है, किन लोगों के साथ मैने पढ़ाई की है। वे लोग निश्चित रूप से हमारे मित्र हैं। मैं गरीबी में पला-बढ़ा हूं। इसलिए मैं अपने दोस्तों की पीड़ा और दुख का एहसास कर सकता हूं। वे चाहे देश के किसी भी कोने में न रहते हों। इसलिए मैं अपने दोस्तों के लिए काम करता हूं और में अपने मित्रों के लिए काम करता रहूंगा।

बनर्जी के स्कूटी पर सवार होने पर चुटकी लेते हुए मोदी ने कहा कि आपने कुछ दिनों पूर्व जब एक स्कूटी पर सवारी की तो सभी लोग दुआ कर रहे थे कि आप सुरक्षित रहें। यह अच्छा रहा कि आप सुरक्षित रहीं अन्यथा जिस राज्य में स्कूटी बनी होती उसे आप अपना दुश्मन बना लेती।

उन्होंने कहा कि आपने अपनी स्कूटी को भवानी पुर के बजाय नंदी ग्राम की ओर मोड़ दिया है। दीदी हम सभी की भलाई चाहते हैं। हम नहीं चाहते कि किसी को चोट लगे लेकिन यदि आपने नंदीग्राम में ही अपनी स्कूटी को ध्वस्त होना तय ही कर लिया है तो हम क्या कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दीदी यह बंगाल की आवाज है। उन्होंने आपको दीदी के रूप में चुना, लेकिन आपने केवल अपने भतीजे की सहायता करने पर ही ध्यान केन्दित किया। मोदी ने कहा कि हमने कोलकाता के विकास के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन उनके (तृणमूल कांग्रेस) के कमीशन कल्चर की वजह से अत्यधिक महत्वपूर्ण कोलकाता एयरपोर्ट की परियोजना रूक गई। उन्होंने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आने पर इन परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब किसी को बंगाल को तहस-नहस नहीं करने देंगे। मैं यहां आपको भरोसा दिलाने आया हूं कि हम किसानों, व्यावसाइयों और बहनों एवं बेटियों के विकास के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। हम आपके सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि काेलकाता ‘खुशियों का शहर’ है। कोलकाता की बहुत समृद्ध विरासत रही है। यहां बहुत संभावनाएं हैं। यहां की संस्कृति को बचाये रखते हुए कोलकाता को भविष्य का शहर न बना पाने का कोई कारण नहीं है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप अच्छी तरह से जानते हैं कि लोकतांत्रिक प्रणाली को यहां नष्ट किया गया है। भाजपा इस प्रणाली को मजबूत करेगी। हम ऐसा परिवर्तन लायेंगे जिससे सरकारी तंत्र, पुलिस और प्रशासन में लोगों का भरोसा बहाल हाे सके।

मोदी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बंगाल को शांति चाहिए अपनी महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा चाहिए। बंगाल के लोगों ने आपको ‘दीदी’ के रूप में चुना लेकिन आप क्यों अपने भतीजे की बुआ ही बनकर रह गईं। बंगाल के लोग आपसे केवल यही सवाल करते हैं।

मोदी ने कहा कि आप लोग मां, मानुष, माटी की हालत अच्छी तरह से जानते हैं। माताओं पर सड़कों पर हमले किए जाते हैं, उन पर घरों के अंदर हमला किया जाता है। हाल ही में एक 80 वर्षीय महिला के साथ किया गया अत्याचार पूरे देश ने देखा है।