Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में रावण दहन नहीं हो सका, लोग हुए मायूस - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में रावण दहन नहीं हो सका, लोग हुए मायूस

अजमेर में रावण दहन नहीं हो सका, लोग हुए मायूस

0
अजमेर में रावण दहन नहीं हो सका, लोग हुए मायूस

अजमेर। राजस्थान में अजमेर शहर सहित जिले में कोरोना महामारी के चलते आज विजयदशमी के मौके पर रावण दहन का कार्यक्रम नहीं हो सका।

अजमेर शहर के पटेल मैदान पर एक लाख से ज्यादा के जनसमूह के बीच परंपरागत तरीके से किए जाने वाला रावण दहन न होने से शहर की जनता मायूस रही और दशहरे का उल्लास देखने में नहीं आया।

कोरोना की वजह से ही घसेटी बाजार से निकलकर बीच बाजार के रास्ते पटेल मैदान पहुंचने वाली भगवान श्रीराम की सवारी भी नहीं निकल पाई। लोगों में भगवान राम की सवारी के पटेल मैदान पहुंचने और वहां लंका दहन के बाद कुंभकरण, मेघनाद तथा दशानन (रावण) के आदमकद पुतलों के नहीं फूंके जाने से मायूसी रही। इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर दिखाई दिया और वे निराश रहे।

विजयदशमी के मौके पर शक्ति के प्रतीक शस्त्रों की पूजा का कार्यक्रम विभिन्न मंदिरों तथा निजी स्तर पर किया गया। अजमेर के फाईसागर रोड स्थित पहाड़ी पर विराजी चामुंडा माता मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ शस्त्र पूजन किया गया। कोरोना काल में जब राम की सवारी नहीं निकली, लंका दहन नहीं हुआ, रावण दहन नहीं हुआ तो अब राम और भरत मिलाप का आयोजन भी नहीं हो सकेगा।