अजमेर। राजस्थान के अजमेर में एक अप्रैल से शुरू हुई नई शराब के ठेकों की दुकानों का विरोध करने लगे है।
क्लाक टावर थाना क्षेत्र के कैसरगंज सब्जी मंडी पर शराब के ठेके को बंद करने की मांग को लेकर वार्डवासी पार्षद हितेश्वरी टांक के नेतृत्व में सड़कों पर उतरे और जमकर इसका विरोध किया।
टांक ने कहा कि सब्जी मंडी में बीचों बीच ठेका खोलकर वहां बैठाकर दारु पिलाई जा रही है जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। यहां मंदिर मस्जिद, ईदगाह, स्कूलें, सभी है लेकिन मिलीभगत से नियमों की अवहेलना कर ठेका खोला गया है। उन्होंने इसे तुरंत बंद कराने की मांग की।
इसके अलावा गुलाबबाड़ी क्षेत्र में गहलोतों की डूंगरी, नसीराबाद रोड पर तथा शहर के शांतिपुरा आनंद नगर क्षेत्र में भी खोली गई दुकानों का विरोध किया जा रहा है। आम लोगों का कहना है कि अंग्रेजी देशी मदिरा एक साथ खुलने के कारण क्षेत्र में लोगों का रहना मुश्किल हो जाएगा। खासकर महिलाएं एवं युवतियां और बच्चों एवं युवाओं पर विपरीत असर पड़ेगा।