Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
PepsiCo India become Tapasi Pannu Crunchy's Brand Ambassador - पेप्सीको इंडिया ने तापसी को कुरकुरे का ब्रांड एंबेसडर बनाया - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood पेप्सीको इंडिया ने तापसी को कुरकुरे का ब्रांड एंबेसडर बनाया

पेप्सीको इंडिया ने तापसी को कुरकुरे का ब्रांड एंबेसडर बनाया

0
पेप्सीको इंडिया ने तापसी को कुरकुरे का ब्रांड एंबेसडर बनाया
PepsiCo India become Tapasi Pannu Crunchy's Brand Ambassador
PepsiCo India become Tapasi Pannu Crunchy's Brand Ambassador
PepsiCo India become Tapasi Pannu Crunchy’s Brand Ambassador

नयी दिल्ली । शीतलपेय एवं स्नैक्स क्षेत्र की कंपनी पेप्सीको इंडिया ने अभिनेत्री तापसी पन्नू को कुरकुरे का नया ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है।

कंपनी ने शुक्रवार को को यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि कुरकुरे के सफर को आगे बढ़ाने के लिए तापसी पन्नू को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। उसने कहा कि भारतीय गृहणियों को सम्मानित करने के कुरकुरे के प्रयासों के तहत ही तापसी पन्नू का चयन किया गया है क्योंकि वह हर भारतीय परिवार के युवाओं की प्रगतिशील विचारधाराओं का प्रतीक है। कंपनी ने कहा कि तापसी पन्नू शीघ्र ही कंपनी के नये प्रचार प्रसार में नजर आयेंगी।

फिल्म में तापसी एक नई-नवेली भारतीय गृहिणी बहू के तौर पर दिखाई देंगी जो नौकरी का मौका मिलने पर अपने परिवार के साथ अपना उत्साह साझा करती है। दुर्भाग्यवष आंटी के मना करने से उसका उत्साह खत्म हो गया जिन्होंने उसे घर पर ही अपना षौक पूरा करने के लिए कहा। चूंकि बहू निराषा का सामना कर रही थी कुरकुरे उसे बचाने के लिए सामने आया क्योंकि इसके मसाले और फ्लेवर्स की मदद से वह अपनी आंटी को परंपरागत चीजों से आगे सोचने के लिए प्रोत्साहित करती है।

कुरकुरे की हर बाइट के साथ तापसी अपनी आंटी को अपनी पेषेवर पसंद के लिए राजी करती हुई देखी जा सकती है और वह भी मस्ती भरे अंदाज़ में। यह फिल्म सकारात्मक और खुषनुमा अंदाज में खत्म होती है जिसमें परिवार कुरकुरे के पैक का आनंद लेते हुए दिखाई देता है और आंटी बहू को बाहर निकलने और अपना करियर आगे बढ़ाने व षौक पूरा करने का समर्थन करती है।

कुरकुरे के बारे में
भारत में विकसित कुरकुरे ने उपभोक्ताओं के बीच एक षानदार नमकीन के तौर पर अपनी जगह बना ली है। कुरकुरे पेप्सिको इंडिया के पोर्टफोलियो में षामिल आठ ब्रांड में षामिल हैं जिसमें से प्रत्येक ब्रांड की वार्शिक रिटेल बिक्री 1000 करोड़ रुपये है। कुरकुरे ट्रेडमार्क का विभिन्न स्वाद वाले स्नैकिंग फार्मेट में विस्तार करना पेप्सिको की भारत के पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। कुरकुरे का निर्माण और बिक्री संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा, पाकिस्तान और बंगलादेष में भी की जा रही है।

पेप्सिको इंडिया के बारे में
पेप्सिको ने 1989 में भारतीय बाज़ार में कदम रखा था और अब यह भारत में सबसे बड़ी बहुराश्ट्रीय फूड एंड बेवरेजीस कंपनी बन चुकी है। पेप्सिको इंडिया नियमित तौर पर देष में निवेष कर रही है और देषभर में स्थित 62 संयंत्रों के साथ कंपनी ने अपना विस्तृत बेवेरेज और स्नैक फूड कारोबार विकसित कर लिया है। पेप्सिको इंडिया के विविधता भरे पोर्टफोलियो में पेप्सी, लेज़, कुरकुरे, ट्रॉपिकाना 100ः, गैटोरेड और क्वेकर जैसे आइकॉनिक ब्रांड्स षामिल हैं।

भारत में पेप्सिको का विकास ’’परफॉर्मेंस विद पर्पज़’’ से निर्देषित है जो कि कंपनी के इस बुनियादी भरोसे से जुड़ा है कि उसकी कामयाबी आसपास की दुनिया के पर्यावरण अनुकूल होने के साथ गहराई से जुड़ी है। हमारा मानना है कि जिन उत्पादों की हम बिक्री करते हैं उनमें लगातार सुधार करना, अपने ग्रह की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिम्मेदारी के साथ परिचालन तथा दुनियाभर में लोगों को सषक्त बनाने की भावना ने ही पेप्सिको को ऐसी सफल वैष्विक कंपनी बनाया है जो समाज तथा हमारे षेयरधारकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य सृजन करती है।

वर्श 2009 में, पेप्सिको इंडिया ने विष्व में ’पॉजिटिव वाटर बैलेंस’ हासिल करने वाली पहली कंपनी बनकर एक ऐतिहासिक सफलता हासिल की थी और इस तथ्य का सत्यापन डेलॉयट टच तोहमात्सु इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा सकता है। तब से लेकर अभी तक कंपनी वाटर पॉज़िटिव रही है।