चेन्नई। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा काट रहे सात दोषियों में से एक ए जी पेरारिवलन को मंगलवार को पैरोल पर वेल्लोर जेल से रिहा कर दिया गया।
पेरारिवलन को अपने बीमार पिता से मिलने और अपनी बहन की शादी में हिस्सा लेने के लिए 30 दिन का पैरोल दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया उसे आज सुबह ही पुझाल जेल से वेल्लोर जेल भेजा गया था जहां औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे पैरोल पर रिहा कर दिया।
पेरारिवलन को 15 सदस्यीय पुलिस दल उसके निवास तक छोड़कर आया जहां वह अगले 30 दिन तक रहेगा।