जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज जयपुर में विशिष्ट न्यायाधीश के निजी सचिव अर्जुन लाल को अस्सी हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुनलाल ने परिवादी से उसके चौदह लाख के क्लेम को पास करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। परिवादी से क्लेम राशि का दस प्रतिशत हिस्सा लेना तय किया गया था।
इस पर परिवादी ने ब्यूरो में शिकायत करने पर ब्यूरो टीम ने वीकेआई क्षेत्र में अर्जुनलाल को परिवादी से एक वकील के जरिए अस्सी हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
इस मामले में अुर्जन लाल को रिश्वत देने पहुंचे वकील के रिश्तेदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया जबकि बिचौलिया फरार है। अुर्जन लाल के घर की तलाशी में करोड़ों रुपए की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। इनमें दो गैस एजेंसियां, डेढ़ करोड़ के दो फ्लैट, दस प्लॉट के कागजात मिले हैं।