दुबई। पाकिस्तान के पूर्व सैन्य प्रशासक परवेज मुशर्रफ की देश की राजनीति में दोबारा सक्रिय होने और स्वास्थ्य में सुधार को देखते हुए अपने राजनीतिक दल को फिर से खड़ा करने की योजना है।
देशद्रोह के आरोपी पूर्व राष्ट्रपति के दुलर्भ बीमारी से ग्रसित होने की मीडिया में रिपोर्टें आई थीं और वह दुबई में अपना इलाज करा रहे हैं।
दुबई आधारित ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) के प्रमुख पार्टी स्थापना दिवस पर आज वीडियो लिंक के जरिये इस्लामाबाद में अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे।
एपीएमएल के महासचिव ने परवेज मुशर्रफ के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि इसमें तनिक भी सच्चाई नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि मुशर्रफ पिछले सप्ताह चिकित्सा जांच के लिए अमेरिका गए थे। करीब एक दशक तक शासन करने वाले मुशर्रफ के जल्दी ही पाकिस्तान लौटने की कोई संभावना नहीं है।
मार्च में एपीएमएल ने कहा था कि मुशर्रफ को दुलर्भ बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीमारी की वजह से पूर्व राष्ट्रपति का नर्वस तंत्र कमजोर पड़ गया था।
छिहत्तर वर्षीय पूर्व शासक पाकिस्तान में 2007 में संविधान को निलंबित करने के मामले में देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे हैं।