बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र में पालतू कुत्ते से खेलना पांच साल की मासूम की मौत की वजह बन गया। कुत्ते ने अचानक बच्ची को अपने जबड़े में दबोच लिया और नोच-नोचकर उसकी जान ले ली।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि अलीनगर गांव निवासी कुलदीप सिंह के भाई ने जर्मन शेफर्ड (अल्सेशियन) कुत्ता पाल रखा है। सोमवार देर शाम उनकी पांच साल की बेटी सुहाना कुत्ते से खेल रही थी। अचानक कुत्ते ने उसे जबड़े में दबोच लिया और जमीन पर गिराकर उसके चेहरे और गर्दन को नोचने लगा।
उन्होंने बताया कि बच्ची चीख रही थी लेकिन घरवालों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। कुत्ते के नोचने से वह खून से लथपथ हो गई। काफी देर बाद परिजनों ने बच्ची को इस हालत में देखा तो घर में कोहराम मच गया। घरवाले उसे लेकर स्वास्थ्य केंद्र गए लेकिन ज्यादा खून बहने की वजह से सुहाना की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी।
जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार करते हुये शव को दफना दिया। ग्राम प्रधान लालबाबू सिंह के अनुसार कुलदीप का कुत्ता पालतू होने के बावजूद खतरनाक है। वह पहले भी गांव के चार बच्चों और दो ग्रामीणों को काट चुका है।