नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट में तो आये दिन सम्मान प्राप्त करते है, लेकिन हाल ही में उन्हें पेटा इंडिया की तरफ से भी ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ का खिताब मिला है। जी हाँ, कोहली को पेटा (पीपल्स फॉर द ईथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एमिनल्स) ने पर्सन ऑफ द ईयर 2019 चुना है।
रिपोर्ट के अनुसार, कोहली को यह सम्मान जानवरों के लिए प्यार, उनकी देख-रेख, जानवरों के अधिकारों का समर्थन और उनकी दिशा सुधारने के लिए किए गए काम के चलते दिया गया है। दरअसल, कोहली ने कुछ साल पहले आमेर किले में सवारी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे एक हाथी की रिहाई के लिए पेटा इंडिया की तरफ से अधिकारियों को एक पत्र लिखा था। मालती नाम की इस हाथी को लोगों ने बुरी तरह पीटा था।
Virat Kohli named PETA India’s 2019 Person of the Year @imVkohli #ViratKohli @PetaIndiahttps://t.co/7M2HDOcrpX pic.twitter.com/JKAWcHOdhC
— IE Lifestyle (@lifestyle_ie) November 20, 2019
हाल ही में विराट बेंगलुरू के एक एनिमल शेल्टर होम गए थे। जहां उन्होंने कहा था कि जानवरों को खरीदने के बजाए बेसहारा जानवरों को अपनाएं। वहीं बता दें, कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को भी पेटा पर्सन ऑफ द ईयर का सम्मान मिल चुका है।