अजमेर/पुष्कर। मूक पशुओं की रक्षार्थ कार्य करने वाली संस्था पीटा इंडिया की कार्यशाला रविवार को माली मंदिर में आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रतिभागियों को टी शर्ट, कपड़े के थैले, पशु क्रूरता के प्रति जागरूक करने वाली सीडी तथा पैम्पलेट वितरित किए गए।
राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय सैनी के निर्देशन में आयोजित कार्यशाला में प्रदेश माली महासभा के चेयरमैन ऊंकार राम कच्छावा तथा मालियान नवयुवक मंडल के अध्यक्ष सूरज दग्दी ने बतौर अतिथि भाग लिया।
सैनी ने बताया कि प्लास्टिक के कैरी बैग को खाने से अनेक पशु मौत के मुंह में जा रहे है। मूक पशुओं की सेवा ही सर्वोत्तम भक्ति है।
पीटा इंडिया का मुख्य कार्यालय मुंबई में स्थित है तथा संस्था का मुख्य उद्देश्य यह है कि जानवरो प्रयोग खाने, पहनने, मनोरंजन के लिए उपयोग करने या किसी अन्य तरीके से दुरुपयोग होने से बचाना हैं। संस्था के कार्यकर्त्ता नीति निर्माताओं और जनता को भी जागरूक करने का कार्य करते हैं।
प्रयोगशालाओं, खाद्य उद्योग, चमड़े के व्यापार और मनोरंजन व्यवसाय में पीड़ित पशुओं पर पीटा इंडिया मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित करता है।
पीटा इंडिया की जांच, सार्वजनिक शिक्षा के प्रयास, अनुसंधान, जानवरों के बचाव, विधायी कार्य, विशेष कार्यक्रम, सेलिब्रिटी की भागीदारी और राष्ट्रीय मीडिया कवरेज के कारण जानवरों के लिए जीवन की गुणवत्ता में अनगिनत सुधार हुए हैं।