Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ओलंपिक रद्द करने को लेकर टोक्यो की गवर्नर युरिको कोइके को सौंपी याचिका - Sabguru News
होम World Europe/America ओलंपिक रद्द करने को लेकर टोक्यो की गवर्नर युरिको कोइके को सौंपी याचिका

ओलंपिक रद्द करने को लेकर टोक्यो की गवर्नर युरिको कोइके को सौंपी याचिका

0
ओलंपिक रद्द करने को लेकर टोक्यो की गवर्नर युरिको कोइके को सौंपी याचिका

टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक 2020 को रद्द करने को लेकर तीन लाख 51 हजार लोगों के हस्ताक्षर वाली ऑनलाइन याचिका टोक्यो की गवर्नर युरिको कोइके को सौंप दी गई। याचिका को ओलंपिक और पैरालंपिक समितियों के प्रमुखों को भी भेजा गया है।

टोक्यो ओलंपिक खेलों को रद्द करने की मुहिम से जुड़े लोगों ने ओलंपिक समिति के अधिकारियों से अपील की है कि वे कोरोना महामारी के दौर में खेलों के आयोजन के बजाय लोगों की जान बचाने को प्राथमिकता दें। गवर्नर युरिको कोइके ने ओलंपिक खेलों के खिलाफ चल रही मुहिम के बारे में कहा कि वह सुरक्षित ओलंपिक कराने की दिशा में काम करेंगी। कोरोना एक वैश्विक महामारी है, जिसमें सुरक्षित टोक्यो 2020 खेलों का आयोजन करना महत्वपूर्ण है।

जापान के इकॉनोमी मंत्री यासुतोशी निशिमुरा ने कोरोना मामलों में वृद्धि के बावजूद खेलों के आयोजन को लेकर कहा कि आयोजक खेलों के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के समर्थन का इंतजार कर रहे हैं। निशिमुरा ने संसद को बताया कि मुझे पता है कि कई लोग चिंतित हैं कि इससे कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ जाएगा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के निर्णय के आधार पर आयोजक टोक्यो ओलंपिक 2020 के आयोजन के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

दूसरी ओर टोक्यो 2020 के संचालन ब्यूरो के उप कार्यकारी निदेशक यासुओ मोरी ने कहा है कि कोरोना उपायों के संदर्भ में इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है। इस बीच गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 712 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को होकाईडो प्रांत समेत तीन प्रांतों में 31 मई तक इमरजेंसी बढ़ा दी गई है। चिंता का विषय यह है कि होकाईडो में ओलंपिक मैराथन होनी है।

उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में एक वकील और टोक्यो के गवर्नर पद के पूर्व उम्मीदवार केनजी उत्सुनोमिया ने ‘ कैंसल द टोक्यो ओलंपिक ’ नाम से ऑनलाइन याचिका पेश की थी, जिसे जापान की जनता की ओर से भारी समर्थन मिला और जापान के चेंज डॉट ओआरजी प्लेटफॉर्म पर इसके समर्थन में रिकॉर्ड लोगों ने हस्ताक्षर किए। जितने पिछली किसी भी याचिका में नहीं किए गए।

ओलंपिक खेलों को रद्द करने की मुहिम में डॉक्टर्स भी जुड़े हैं, जबकि कुछ हाई-प्रोफाइल जापानी एथलीट्स ने भी चिंता व्यक्त की है, जिनमें मास्टर्स गोल्फ चैंपियन हिदेकी मत्सुयामा और शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका शामिल हैं।