नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 20 पैसे और डीजल सात पैसे सस्ता हो गया। पेट्रोल के दाम लगातार 13वें दिन घटे हैं और इस दौरान दिल्ली में यह 3.08 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है। इन 13 दिनों में डीजल के दाम 2.91 रुपये प्रति लीटर कम हुये हैं। दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 79.55 रुपये और डीजल की 73.78 रुपये प्रति लीटर रह गयी है।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी पेट्रोल 20-20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है तथा इसके दाम क्रमश: 81.43 रुपये, 85.04 रुपये और 82.66 रुपये प्रति लीटर रहे।
कोलकाता और चेन्नई में डीजल की कीमत सात-सात पैसे कम होकर क्रमश: 75.63 रुपये और 78.01 रुपये प्रति लीटर रह गयी। मुंबई में डीजल आठ पैसे सस्ता होकर 77.32 रुपये प्रति लीटर बिका।
अजमेर में भी बल्ले बल्ले
आगरा गेट स्थित स्वास्तिक पेट्रोल पम्प के पार्टनर राजेश अम्बानी ने बताया कि पिछले सप्ताह गुरुवार से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो रहे हैं। यह क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। आज 20 पैसे की कमी के साथ पेट्रोल 79.78 रुपए प्रतिलीटर पर आ गया है। इसी तरह डीजल में भी 7 पैसे की कमी आई है। यह रेट एचपीसीएल अजमेर शहरी क्षेत्र के हैं।
आज 1के रेट
Date. 30-OCT-18
Petrol. 79.78
Diesel. 75.85
Power. 82.61
Turbo. 79.07
बीते कल के रेट
Date. 29.10.2018
Petrol. 79.98
Diesel. 75.92
POWER 82.81
TURBO 79.14