Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बारहवें दिन घटे
होम Business पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बारहवें दिन घटे

पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बारहवें दिन घटे

0
पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बारहवें दिन घटे
Petrol and diesel prices cut for 12th day in a row find revised fuel rates here
Petrol and diesel prices cut for 12th day in a row find revised fuel rates here

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रविवार को लगातार बारहवें दिन कमी दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल की 24 पैसे घटकर 77 रुपए प्रति लीटर से नीचे उतरकर 76.28 रुपए रह गया। डीजल के दाम में 18 पैसे और कमी आने से दाम 68.10 रुपए प्रति लीटर रह गए।

पिछले बारह दिन के दौरान पेट्रोल 1.65 रुपए और डीजल 1.21 रुपए पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। इससे पहले 14 मई से 29 मई तक दोनों ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा था और कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं।

उन्न्तीस मई को राजधानी में पेट्रोल का दाम रिकार्ड 79.68 रुपए और डीजल का 69.31 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया था। मुंबई में 29 मई को पेट्रोल 86.24 रुपए 73.79 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को छू गया था।

कोलकाता में रविवार को पेट्रोल का दाम 79.44 रुपए और डीजल का 70.65 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में दोनों ही ईंधन देश के अन्य हिस्सों की तुलना में सबसे ज्यादा महंगे हैं। यहां पेट्रोल 84.61 रुपये और डीजल 72.51 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में दाम क्रमशः 79.69 रुपए और 71.89 रुपए प्रति लीटर है।