Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार दूसरे भी घटे - Sabguru News
होम Business पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार दूसरे भी घटे

पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार दूसरे भी घटे

0
पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार दूसरे भी घटे

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी कमी से आम आदमी को राहत मिली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 6 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल के रेट 11 पैसे प्रति लीटर तक घटा दिए हैं।

ये हैं पेट्रोल की नई कीमतें

इंडियान ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता होकर 72.90 रुपए में मिल रही है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दामों में 3 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। कोलकाता में आज इस कटौती के बाद एक लीटर पेट्रोल 75.12 रुपए में बिक रहा है।

मुंबई में पेट्रोल के दामों को 5 पैसे प्रति लीटर तक कम किया गया है। जिसके बाद यहां एक लीटर पेट्रोल 78.52 रुपए में बिक रहा है, जबकि चेन्नई में आज पेट्रोल के दामों को 6 पैसे प्रति लीटर तक कम किया गया है। इस कटौती के बाद आज चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 75.70 रुपए में मिल रहा है।

ये हैं डीजल की नई दरें

इसी तरह डीजल के दाम घटने से भी राहत मिली है। राजधानी दिल्ली में डीजल 10 पैसे प्रति लीटर, कोलकाता में डीजल 6 पैसे प्रति लीटर, मुंबई और चेन्नई में डीजल 11 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है।

इस कटौती के बाद दिल्ली में एक लीटर डीजल के लिए 66.49 रुपए, कोलकता में एक लीटर डीजल के लिए 68.48 रुपए, मुंबई में एक लीटर डीजल के लिए 69.69 रुपए चुकाने पड़ेंगे, लेकिन चेन्नई में एक लीटर डीजल के लिए लोगों को 70.23 रुपए की कीमत चुकाने पड़ रहे हैं।