नयी दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर घरेलू स्तर पर पड़ रहा है। शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 25 तथा सात पैसे की कमी आई।
पिछले नौ दिनों में दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 1.98 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है। इस दौरान डीजल भी 96 पैसे प्रति लीटर कम हुआ है। देश के चार बड़े महानगरों में वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल सबसे ज्यादा मंहगा है। यहां पेट्रोल की कीमत 86.33 रुपए प्रति लीटर है।
दिल्ली में पेट्रोल का दाम 80.85 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में डीजल 78.33 रुपये तो दिल्ली में 74.73 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में दोनों ईंधन के दाम क्रमशः 82.17 रुपये और 76.58 रुपये प्रति लीटर हैं। चेन्नई में यह क्रमशः 84.02 रुपये तथा 79.02 रुपये प्रति लीटर हैं।