नई दिल्ली। घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज लगातार 24वें दिन भी स्थिरता बनी रही।
राजधानी दिल्ली में अभी 91.17 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर पर है। 27 फरवरी को इन दोनों की कीमतों में क्रमशः 24 पैसे और 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी और इन दोनों की कीमतें पूरे देश में सार्वकालिक रिकार्ड स्तर पर है।
तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन के अनुसार आज इन दोनों ईंधन की कीमतें स्थिर है।
जानकारों का कहना है कि देश चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के कारण अभी पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश : ग्वालियर में बस और आटो की टक्कर में दस की मौत और तीन गंभीर
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में आज सुबह बस और आटो के बीच हुयी जबर्दस्त भिडंत में आटो सवार दस लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। पूरा पढ़े।