Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े - Sabguru News
होम Business पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े

पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े

0
पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े
Petrol and diesel prices steady for the 17th consecutive day in the country
Petrol and diesel prices rise again in India
Petrol and diesel prices rise again in India

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का सिलसिला एक दिन के ठहराव के बाद सोमवार को फिर शुरू हो गया।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत पाँच पैसे बढ़कर 80.43 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई जो 27 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। डीजल का मूल्य भी 13 पैसे बढ़कर 80.53 रुपये प्रति लीटर के नये रिकॉर्ड स्तर पर रहा।

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने का मौजूदा क्रम 07 जून से शुरू हुआ। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल अब तक 9.17 रुपये यानी 12.87 प्रतिशत और डीजल 11.14 रुपये यानी 16.05 प्रतिशत महँगा हुआ है।

कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल की कीमत पाँच-पाँच पैसे बढ़कर क्रमश: 82.10 रुपये और 87.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई। चेन्नई में यह चार पैसे महँगा होकर 83.63 रुपये प्रति लीटर पर रहा।

डीजल की कीमत कोलकाता और मुंबई में 12-12 पैसे की बढ़ोतरी के साथ क्रमश: 75.64 रुपये और 78.83 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई। चेन्नई में डीजल 11 पैसे महँगा होकर 77.72 रुपये प्रति लीटर बिका।

देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर में) इस प्रकार रही-

महानगर———–पेट्रोल—————–डीजल

दिल्ली————80.43(+05)———-80.53(+13)

कोलकाता———82.10(+05)———-75.64(+12)

मुंबई————-87.19(+05)———-78.83(+12)

चेन्नई————83.63(+04)———-77.72(+11)