नयी दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर घरेलू स्तर पर ईंधन की कीमतों पर पड़ रहा है। पेट्रोल और डीजल के दाम शनिवार को लगातार तीसरे दिन बढ़े और इस माह के ऊंचे स्तर पर पहुंच गए।
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 19 पैसे बढ़कर 69.26 रुपये प्रति लीटर हो गया। पिछले तीन दिन में यह ईंधन 76 पैसे मंहगा हो गया है। डीजल 29 पैसे मंहगा हुआ और आज इसका भाव 63.10 रुपये प्रति लीटर हो गया। पिछले तीन दिन में डीजल के दाम 86 पैसे बढ़े हैं। कोलकाता और मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत में 19 पैसे की बढ़ोतरी हुई और दाम क्रमशः 71.39 और 74.91 रुपये प्रति लीटर हो गए। दोनों महानगरों में डीजल क्रमशः 64.87 और 66.04 रुपये प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में दोनों ईंधन के भाव क्रमशः 71.87 और 66.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए।