नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है, मुम्बई में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 15 पैसे और बढकर 86 रुपए प्रति लीटर को पार कर गई। डीजल की कीमतें 11 पैसे इजाफे से 73.64 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई।
पिछले 15 दिन से दोनों ईंधन में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। इस दौरान पेट्रोल की कीमत 3.64 रुपए और डीजल की 3.24 रुपए बढ़ चुकी है। दिल्ली में डीजल और पेट्रोल की कीमत आज क्रमशः 69.17 और 78.27 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई।
कोलकाता और चेन्नई में दाम क्रमशः 80.91 और 71.72 रुपए 81.26 तथा 73.03 रुपए प्रति लीटर हो गई। दोनों इंधनों में कीमताें को लेकर विपक्ष ने कईं बार सत्तारूढ़ पार्ट के खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाएं हैं और कीमतों में कमी की मांग की हैं।