नयी दिल्ली । पेट्रोल-डीजल की आसामान छूती कीमतों से आम लोगों को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। शुक्रवार को इनकी कीमतों में करीब दो सप्ताह की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गयी।
देश के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम आज 21 से 23 पैसे और डीजल के दाम 18 से 20 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाये गये। यह 16 सितम्बर के बाद की सबसे बड़ी वृद्धि है।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 22 पैसे महँगा होकर 83.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 18 पैसे महँगा होकर 74.42 रुपये प्रति लीटर बिका।
देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 22 पैसे और डीजल की 19 पैसे बढ़ाकर क्रमश: 90.57 रुपये और 79.01 रुपये प्रति लीटर कर दी गयी। कोलकाता में पेट्रोल 21 पैसे महँगा होकर पहली बार 85 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया। वहाँ डीजल की कीमत 18 पैसे बढ़कर 76.27 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गयी। चेन्नई में पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 20 पैसे महँगा होकर क्रमश: 86.51 रुपये और 78.69 रुपये प्रति लीटर बिका।