Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
petrol diesel price hikd on thursday after 4 day hiatus-पेट्रोल पांच महीने, डीजल के दाम एक महीने के उच्चतम स्तर पर - Sabguru News
होम Business पेट्रोल पांच महीने, डीजल के दाम एक महीने के उच्चतम स्तर पर

पेट्रोल पांच महीने, डीजल के दाम एक महीने के उच्चतम स्तर पर

0
पेट्रोल पांच महीने, डीजल के दाम एक महीने के उच्चतम स्तर पर

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की दाम तीन दिन के टिकाव के बाद गुरुवार को एक बार फिर बढ़े और पेट्रोल करीब पांच महीने तथा डीजल एक महीने से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल सात पैसे महँगा होकर 29 नवंबर 2018 के बाद पहली बार 73 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया। बुधवार को 72.95 रुपए प्रति लीटर बिकने वाला पेट्रोल आज 73.02 रुपए प्रति लीटर रहा।

कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल की कीमत सात-सात पैसे बढ़कर क्रमश: 75.04 रुपए और 78.59 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। चेन्नई में यह आठ पैसे महंगा होकर 75.79 रुपए प्रति लीटर पर रहा।

डीजल की कीमत दिल्ली और कोलकाता में आठ-आठ पैसे बढ़कर क्रमश: 66.54 रुपए और 68.28 रुपए प्रति लीटर हो गई। यह राष्ट्रीय राजधानी में 24 मार्च के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। मुंबई और चेन्नई नौ-नौ पैसे महंगा होकर डीजल क्रमश: 69.65 रुपए और 70.26 रुपए प्रति लीटर बिका।

तेल विपणन कंपनियां दोनों जीवाश्म ईंधनों के भावों की दैनिक समीक्षा करती हैं। वैश्विक बाजारों में इनकी कीमतों और डॉलर की तुलना में रुपए की विनिमय दर के आधार पर हर रोज सुबह पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है।

अजमेर में आज के रेट

अजमेर में आज पेट्रोल 73.32 रुपए प्रतिलीटर और डीजल 68.54 रुपए प्रतिलीटर बिक रहा है। आगरा गेट, जयपुर रोड स्थित स्वास्तिक पेट्रोल पम्प के मालिक राजेश अम्बानी ने बताया कि यह रेट एचपीसीएल अजमेर शहरी क्षेत्र के हैं।

Date 25-APR-19

Petrol 73.32

Diesel 68.54

Power 76.16

Turbo 71.76

Date 24-APR-19

Petrol 73.26

Diesel 68.46

Power 76.09

Turbo 71.68