नई दिल्ली। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में थोड़ा सी रहत मिली है। त्योहारों सीजन में अक्टूबर महीने में पेट्रोल की कीमत (Today’s Petrol Price) अब तक 1.34 रुपये प्रति लीटर तक कम हो गई है। यही नहीं इस दौरान डीज़ल (Today’s Diesel Price) की कीमतों में 1.32 रुपये प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता होने से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीज़ल (Petrol Diesel Price Today ) की कीमतों में कमी आई है। आपको जानकारी में बता दें कि अक्टूबर महीने में कच्चा तेल 5 फीसदी तक सस्ता हुआ। वहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये भी मज़बूत हुआ।
IOC की वेबसाइट के अनुसार, 1 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 74.61 रुपये प्रति लीटर थे। जो कि अब 21 अक्टूबर को गिरकर 73.27 रुपये प्रति लीटर पर आ गए है। वहीं, इस दौरान डीज़ल के दाम 67.49 रुपये प्रति लीटर से गिरकर 66.17 रुपये प्रति लीटर हो गई है। आज दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 73.27 रुपए, 75.92 रुपए, 78.88 रुपए और 76.09 रुपए प्रति लीटर हैं।