Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Petrol diesel prices 31 december 2019 - Sabguru News
होम Breaking साल के आखिरी दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग, जानिए भाव

साल के आखिरी दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग, जानिए भाव

0
साल के आखिरी दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग, जानिए भाव
also at record level Diesel price in Mumbai
petrol-diesel-price-today your-city
petrol-diesel-price-today your-city

नई दिल्ली। साल 2019 के आखिरी दिन भी पेट्रोल (Petrol Price today) और डीजल (Diesel Price today) की कीमतों में आग लगी। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 75 रुपए प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गया। राजधानी में आज पेट्रोल का दाम 75.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले नौ दिसंबर को पेट्रोल 75 रुपये लीटर हुआ था।

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 10 पैसे जबकि कोलकाता में 09 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। इससे पहले सोमवार को इन शहरो में पेट्रोल के दाम 20 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी देखी गई।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 75.14 रुपये, 77.79 रुपये, 80.79 रुपये और 78.12 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 67.96 रुपये, 70.38 रुपये, 71.31 रुपये और 71.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है।