नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 14 पैसे और बढ़कर 80.87 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए जबकि मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 88.26 रुपए प्रति लीटर हो गया।
डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी जारी है। दिल्ली में डीजल 72.97 रुपये तथा मुंबई में 77.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। देश के दो अन्य बड़े महानगरों कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश 83.75 रुपए तथा 84.05 रुपए प्रति लीटर हो गई। यहां डीजल क्रमशः 75.82 रुपये और 77.13 रुपए प्रति लीटर है।
राजस्थान में राहत नहीं
राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा पेट्रोल-डीजल पर वेट घटाने के बावजूद राहत नहीं मिल रही है। रेट बढ़ने का क्रम जारी है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अजमेर में आगरा गेट स्थित स्वास्तिक पेट्रोल पंप मालिक राजेश अम्बानी ने बताया कि मंगलवार को अजमेर शहरी क्षेत्र में पेट्रोल-डीजल निम्न दरों पर बिक रहा है।
Date:11-SEP-18
PETROL. 81.14
DIESEL. 75.07
POWER. 83.97
TURBO. 78.28