नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट से घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में नरमी का रुख है। पेट्रोल के दाम में मंगलवार को लगातार छठे दिन कमी आई। डीजल भी 20 से 22 पैसे टूट गया।
नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शुरूआती दौर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का रुख जारी है। गुरुवार को कच्चा तेल 70 डॉलर प्रति बैरल था जो सोमवार को घटकर 61 डाॅलर प्रति बैरल पर आ गया।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट को देखते हुए आने वाले दिनों में दोनों ईंधनों केे दाम और घट सकते हैं। मोदी ने 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। तब से आज तक डीजल 1.13 रुपए और पेट्रोल 64 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है। पेट्रोल के दाम में आज देश के चार बड़े महानगरों में सात से 13 पैसे और डीजल में 20 से 22 पैसे की कमी आई।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम घटकर क्रमशः 71.23 और 65.56 रुपये प्रति लीटर रह गए। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में दाम क्रमशः 76.91 और 68.76 रुपए प्रति लीटर पर आ गए। कोलकाता में पेट्रोल 73.47 और डीजल 67.48 रुपए प्रति लीटर रह गया। चेन्नई में कीमतें क्रमशः 74.01 और 69.36 रुपए प्रति लीटर रहीं।
अजमेर में पेट्रोल और डीजल के दाम
तेल कम्पनियों ने आज मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी की है। अजमेर में आज पेट्रोल 71.57 रुपए प्रतिलीटर और डीजल 67.62 रुपए प्रतिलीटर हो गया है। आगरा गेट जयपुर रोड स्थित स्वास्तिक पेट्रोल पम्प के मालिक राजेश अम्बानी ने बताया कि यह रेट एचपीसीएल अजमेर शहरी क्षेत्र के हैं।
अजमेर में आज के रेट
Date 04-JUN-19
Petrol 71.57
Diesel 67.62
Power 74.40
Turbo 70.83