पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में फिर उछाल देखने को मिला है। बता दे कि सोमवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 29 पैसे और डीजल की कीमत में 19 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इन चार दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 1.88 रुपये की वृद्धि के साथ फिर 73 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। पेट्रोल शुक्रवार को दिल्ली में 35 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 34 पैसे, जबकि चेन्नई में 37 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया, जो जुलाई के बाद की सबसे तेज वृद्धि बताई जा रही है।
पेट्रोल-डीजल की नई कीमत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, सोमवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 73.91 रुपये, 79.57 रुपये, 76.60 रुपये और 76.83 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 66.93 रुपये, 70.22 रुपये, 69.35 रुपये और 70.76 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
वहीं राजस्थान के जयपुर में सोमवार को 37 पैसे की गिरावट देखने को मिली। इसी साथ पिंक सिटी में पेट्रोल का भाव 77.81 हो गया है। जबकि रविवार को 18 पैसे की वृद्धि देखने को मिली थी।