Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Petrol in Mumbai 80 rupees per liter after 10 months - Sabguru News
होम Breaking 10 महीने बाद मुंबई में पेट्रोल 80 रुपये प्रति लीटर

10 महीने बाद मुंबई में पेट्रोल 80 रुपये प्रति लीटर

0
10 महीने बाद मुंबई में पेट्रोल 80 रुपये प्रति लीटर
Petrol price stabilized for 17th consecutive day in the country
Petrol in Mumbai 80 rupees per liter after 10 months
Petrol in Mumbai 80 rupees per liter after 10 months

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गयी और मुंबई में पेट्रोल 10 महीने बाद एक बार फिर 80 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल 15 पैसे महँगा होकर 80 रुपये प्रति प्रति लीटर बिका। पिछले साल 26 नवंबर के बाद पहली बार इसने 80 रुपये के स्तर को छुआ है। डीजल भी वहाँ 11 पैसे चढ़कर 70.55 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे महँगा होकर 10 महीने के उच्चतम स्तर 74.34 रुपये प्रति लीटर पर रहा। डीजल 16 पैसे महँगा होकर 67.24 रुपये प्रति लीटर हो गया जो इस साल 16 मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है।

कोलकाता में पेट्रोल 15 पैसे और चेन्नई में 17 पैसे की बढ़त के साथ क्रमश: 77.03 रुपये और 77.29 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। डीजल कोलकाता में 10 पैसे महँगा होकर 69.66 रुपये और डीजल 12 पैसे महँगा होकर 71.10 रुपये प्रति लीटर हो गया।