Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Petrol price at one year high, diesel price stable - Sabguru News
होम Business पेट्रोल की कीमत 1 साल के शीर्ष स्तर पर, जानिए आज के भाव

पेट्रोल की कीमत 1 साल के शीर्ष स्तर पर, जानिए आज के भाव

0
पेट्रोल की कीमत 1 साल के शीर्ष स्तर पर, जानिए आज के भाव
petrol price at one year high diesel price stable

नई दिल्ली। पेट्रोल की कीमतों ने एक बार फिर जनता को बड़ा झटका दिया है। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 12 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 74.66 रुपये हो गया, जो इस साल की सबसे शीर्ष स्तर है। बता दें, दिल्ली में पेट्रोल के दाम का सबसे ऊंचा स्तर 25 नवंबर 2018 को 74.84 रुपये प्रति लीटर था।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 74.66 रुपये, 77.34 रुपये, 80.32 रुपये और 77.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले चारों महानगरों में पेट्रोल का भाव 25 नवंबर 2018 को क्रमश: 74.84 रुपये, 76.82 रुपये, 80.38 रुपये और 77.69 रुपये प्रति लीटर था।

डीजल की कीमत दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बिना किसी बदलाव के क्रमश: 65.73 रुपये, 68.14 रुपये, 68.94 रुपये और 69.47 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने से भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और बढ़ोतरी होने की आशंका है।