नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल 10 पैसे प्रति लीटर तक और डीजल 11 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हो गया।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि दिल्ली में दोनों ईंधनों की कीमतों में लगातार चौथे दिन कमी की गई है। कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल लगातार तीसरे दिन और डीजल चौथे दिन सस्ता हुआ है।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 10 रुपए घटकर 76.37 रुपए प्रति लीटर रह गई। डीजल भी 10 पैसे सस्ता हुआ और इसकी कीमत 78.98 रुपए प्रति लीटर रही।
कोलकाता में दोनों ईंधन पेट्रोल सात पैसे और डीजल आठ पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ। वहां आज पेट्रोल 79.20 रुपए और डीजल 70.63 रुपए प्रति लीटर बिका। मुंबई में पेट्रोल नौ पैसे की गिरावट के साथ 83.82 रुपए और डीजल 11 पैसे घटकर 72.17 रुपए प्रति लीटर रह गया।
चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 11 पैसे सस्ता हुआ। वहां पेट्रोल 79.33 रुपये और डीजल 71.79 रुपए प्रति लीटर बिका।