नई दिल्ली। देश में डीजल की कीमतों में लगातार सातवें दिन बुधवार को तेजी रही जबकि पेट्रोल के दाम लगातार छह दिन बढ़ने के बाद कम हुए हैं।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार आज दिल्ली में डीजल 12 पैसे महंगा होकर 64.59 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। यह पांच सप्ताह का इसका उच्चतम स्तर है। पिछले साल 13 दिसंबर को इसकी कीमत 64.66 रुपए प्रति लीटर रही थी। सात दिन में इसके दाम में 2.35 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।
राष्ट्रीय राजधानी में छह दिन 1.91 रुपए प्रति लीटर महंगा होने के बाद आज पेट्रोल के मूल्य में राहत रही। यह आठ पैसे सस्ता होकर बुधवार को 70.33 रुपए प्रति लीटर के भाव बिका। कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी पेट्रोल आठ-cआठ पैसे सस्ता होकर क्रमश: 72.44 रुपए, 75.97 रुपए और 73 रुपए प्रति लीटर रह गया।
कोलकाता में डीजल 12 पैसे महंगा होकर 66.36 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत 13-13 पैसे प्रति लीटर बढ़ी और इनके दाम क्रमश: 67.62 रुपए और 68.22 रुपए प्रति लीटर हो गए।